Hexaware के मुनाफे में 7.4% की गिरावट, डॉलर आय 4.2% बढ़ी

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 05:15 PM (IST)

नई दिल्लीः साल 2017 की पहली तिमाही में हेक्सावेयर का मुनाफा 7.4 फीसदी घटकर 113.9 करोड़ रुपए हो गया है। साल 2016 की चौथी तिमाही में हेक्सावेयर का मुनाफा 123 करोड़ रुपए रहा था। साल 2017 की पहली तिमाही में हेक्सावेयर की आय 2.1 फीसदी बढ़कर 960.5 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। साल 2016 की चौथी तिमाही में हेक्सावेयर की आय 940.9 करोड़ रुपए रही थी।

डॉलर आय में बढ़ौतरी
साल 2017 की पहली तिमाही में हेक्सावेयर की डॉलर आय 4.2 फीसदी बढ़कर 14.47 करोड़ डॉलर पर पहुंच गई है। साल 2016 की चौथी तिमाही में हेक्सावेयर की डॉलर आय 13.89 करोड़ डॉलर रही थी। तिमाही दर तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में हेक्सावेयर का एबिट 149.9 करोड़ रुपए से घटकर 146.6 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में हेक्सावेयर का एबिट मार्जिन 15.9 फीसदी से घटकर 15.3 फीसदी रहा है। हेक्सावेयर के सी.ई.ओ. के मुताबिक इस साल ग्रोथ 10 फीसदी से ज्यादा रहने का अनुमान है। हेक्सावेयर ने साल 2017 के लिए 10-12 फीसदी की ग्रोथ का गाइडेंस दिया है।

Ultratech cement: मुनाफा 11.9% घटा, आय 3% बढ़ी
वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट का स्टैंडअलोन मुनाफा 11.9 फीसदी घटकर 688.3 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट का स्टैंडअलोन मुनाफा 780.8 करोड़ रुपए रहा था।

स्टैंडअलोन आय
वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट की स्टैंडअलोन आय 3 फीसदी बढ़कर 7499.4 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट की स्टैंडअलोन आय 7283.9 करोड़ रुपए रही थी।

स्टैंडअलोन एबिटडा
साल दर साल आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट का स्टैंडअलोन एबिटडा 1377 करोड़ रुपए से घटकर 1278.2 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट का स्टैंडअलोन एबिटडा मार्जिन 18.9 फीसदी से घटकर 17.04 फीसदी रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News