HDFC बैंक 4 लाख करोड़ के मार्कीट कैप में शामिल होने से 2% दूर

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 02:27 PM (IST)

नई दिल्लीः मार्च क्वार्टर में अनुमान से बेहतर नतीजे देने वाली एच.डी.एफ.सी. बैंक 4 लाख करोड़ रुपए के मार्कीट कैप में शामिल होने से महज 7000 करोड़ रुपए यानि 2 फीसदी दूर है। सोमवार के कारोबार में एच.डी.एफ.सी. बैंक का स्टॉक नई ऊंचाई पर पहुंच गया। बी.एस.ई. पर इंट्रा-डे में 2.7 फीसदी की तेजी आई और स्टॉक 1538 रुपए पर पहुंच गया है। स्टॉक में ये तेजी मार्च क्वार्टर में कंपनी नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं।

HDFC बैंक का Q4 प्रॉफिट 18% बढ़ा 
पिछले एक हफ्ते में एच.डी.एफ.सी. बैंक का प्रदर्शन अच्छा रहा है और इस दौरान स्टॉक में 7 फीसदी की तेजी आई है। एच.डी.एफ.सी. बैंक का मार्च क्वार्टर में मुनाफा 18.25 फीसदी बढ़कर 3,990 करोड़ रुपए रहा है। पिछले साल के इसी क्वार्टर में मुनाफा 3374 करोड़ रुपए रहा था। चौथे क्वार्टर के दौरान बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम 9055 करोड़ रुपए रही है। एच.डी.एफ.सी. बैंक के बोर्ड ने 11 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News