GSTN: कारोबारियों को मिली नई सौगात, लांच हुआ offline tools

punjabkesari.in Tuesday, Oct 24, 2017 - 03:39 PM (IST)

नई दिल्लीः जी.एस.टी. नेटवर्क ने कारोबारियों का काम आसान करने के लिए उन्‍हें एक नई सौगात दी है। जी.एस.टी.एन. ने  इनपुट और कैपिटल गुड्स का पूरा ब्‍यौरा ऑफलाइन भरने के लिए एक नया टूल लांच किया है, जिसके जरिए कारोबारी पूरा ब्‍यौरा ऑफलाइन भर सकेंगे। गौरतलब है कि सभी कारोबारियों को जॉब वर्कर्स को भेजे गए कैपिटल गुड्स और उनसे वापस मिले सामान का ब्‍यौरा देना होता है, इसके लिए जीएसटीएन  ने एक एक्‍सल आधारित ऑफलाइन टूल पेश किया है। इसे फॉर्म जीएसटी आईटीसी-04 में स्‍टेटमेंट अपलोड करने के लिए यूज किया जा सकेगा। GST के रूल 45 के मुताबिक, जॉब वर्कर को भेजे जाने वाले और उनसे प्राप्त होने वाले इनपुट्स या कैपिटल गुड्स की जानकारी को तिमाही आधार पर ITC-04 में मुहैया कराना जरूरी है।

गलतियां होने की गुंजाइश है कम 
GSTN के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) प्रकाश कुमार ने कहा कि सभी डिटेल्स को ऑफलाइन मोड में एड किया जा सकता है और उसके बाद GST पोर्टल पर अपलोड कर जुलाई-सितंबर 2017 तिमाही के लिए फॉर्म को पूरा किया जा सकता है। चूंकि यह एक ऑफलाइन टूल है, इसलिए डिटेल्स भरने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी। फाइल के अपलोड होने के बाद सिस्टम अपलोड हुए डाटा का संक्षिप्त विवरण दर्शाएगा। डाटा फाइलिंग की प्रोसेस पूरी होने के लिए कारोबारी के डिजिटल साइन या इलेक्ट्रॉनिक वेरिफिकेशन कोड (EVC) के जरिए वेरिफिकेशन की जरूरत होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News