GST: 2 महत्वपूर्ण विधेयक मंजूर हो सकते हैं आज

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2017 - 09:59 AM (IST)

नई दिल्लीः मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जीएसटी को लेकर आज वित्त मंत्री अरुण जेतली के नेतृत्व में बैठक होने वाली है। एक जुलाई से जीएसटी को लागू करने की दिशा में जीएसटी काउंसिल की ये बैठक हो रही है। माना जा रहा है कि इस दौरान दो महत्वपूर्ण विधेयक काउंसिल स्टेट जीएसटी (एसजीएसटी) और यूनियन टेरीटरी जीएसटी (यूटीजीएसटी) विधेयक को मंजूरी मिल सकती है। क्योंकि काउंसिल की मंजूरी के बाद सरकार को उन विधेयकों को कैबिनेट की मंजूरी लेनी पड़ेगी। बता दें कि महीने की शुरुआत में ही काउंसिल ने सेंट्रल जीएसटी और इंटेग्रेटेड जीएसटी को मंजूरी दी है।

सूत्रों के मुताबिक, सरकार मौजूदा संसद सत्र में विधेयकों को मंजूरी सुनिश्चित करने के लिए योजना तैयार कर रही है। वहीं, राज्य विधानमंडलों में भी एसजीएसटी विधेयक को मंजूरी मिलना जरूरी है। एक जुलाई से जीएसटी को लागू करने की संभावना और प्रबल हो गई है जब काउंसिल ने पिछले महीने एक ड्राफ्ट लॉ को हरी झंडी दिखाई। जिसके तहत टैक्स रिफॉर्म की स्थिति में अगर राज्य को राजस्व घाटा होता है तो उसकी भरपाई केंद्र को करनी होगी। बता दें कि जीएसटी काउंसिल में केंद्रीय और राज्य वित्त मंत्री शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News