मैडीकल टैस्ट और उपकरणों पर घट सकती है GST दर

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2017 - 11:52 AM (IST)

नई दिल्ली: मैडीकल टैस्ट और उपकरणों पर जी.एस.टी. घटाने की हैल्थ केयर इंडस्ट्री की मांग को स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक तरह से मान लिया है। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने पत्र लिखा है। दरअसल हैल्थ केयर इंडस्ट्री ने कहा था कि अगर रेट कम नहीं हुए तो वे इलाज को महंगा कर देंगे। अस्पतालों में इलाज और जांच को जी.एस.टी. की मार से बचाने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय एक्शन में आ गया है।

स्वास्थ्य सचिव ने वित्त मंत्रालय को पत्र लिखकर स्वास्थ्य संबंधी सभी सेवाओं पर जी.एस.टी. शून्य या फिर 5 प्रतिशत वसूलने की अपील की है। स्वास्थ्य मंत्रालय का यह एक्शन अस्पतालों और डायग्नॉस्टिक सैंटर्स की तरफ  से इलाज और जांच की कीमतें बढ़ाने की चेतावनी के बाद देखने को मिला है।

हैल्थ केयर प्रोवाइडर्स की मांग है कि हैल्थ सर्विसेज को छूट की श्रेणी से हटाकर 0 प्रतिशत जी.एस.टी. के दायरे में लाया जाए जिससे उन्हें इनपुट टैक्स क्रैडिट का फायदा मिल सके। हालांकि सरकारी अधिकारियों की मानें तो उन्हें वैट रिजीम में भी यह छूट नहीं मिलती थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News