ग्रोथ को लगा झटका, जून में नेगेटिव हुई IIP

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2017 - 07:00 PM (IST)

नई दिल्लीः जून महीने में इंडस्ट्री की ग्रोथ को झटका लगा है। महीने दर महीने आधार पर जून में आई.आई.पी. ग्रोथ 1.7 फीसदी से घटकर -0.1 फीसदी रही है।महीने दर महीने आधार पर जून में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ 1.2 फीसदी से घटकर -0.4 फीसदी रही है। वही माइनिंग सेक्टर की ग्रोथ में भी गिरावट हुई है और यह मई के -0.9 फीसदी के मुकाबले 0.4 फीसदी हो गई है। हालांकि महीने दर महीने आधार पर जून में इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर की ग्रोथ  8.7 फीसदी से घटकर 2.1 फीसदी रही है।

महीने दर महीने आधार पर जून में कैपिटल गुड्स का उत्पादन -3.9 फीसदी के मुकाबले -6.8 फीसदी रहा है। महीने दर महीने आधार पर जून में कंज्यूमर ड्युरेबल्स का उत्पादन -4.5 फीसदी से बढ़कर -2.1 फीसदी रहा है। महीने दर महीने आधार पर जून में कंज्यूमर नॉन-ड्युरेबल्स का उत्पादन 7.9 फीसदी से घटकर 4.9 फीसदी रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News