केंद्र सरकार का PMAY योजना के तहत 12 लाख मकान बनाने का लक्ष्य

punjabkesari.in Monday, May 22, 2017 - 06:32 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने 2017-18 में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 12 लाख मकान बनाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है। वर्ष 2016-17 में इस योजना के तहत केवल 1.49 लाख मकान बनाए गए थे। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के अनुसार पीएमएवाई के तहत केंद्र का 2018-19 में 26 लाख, 2019-20 में 26 लाख, 2020-21 में 30 लाख और 2021-22 में 29.80 लाख मकान बनाने का लक्ष्य है। 

अधिकारी ने बताया कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना पीएमएवाई (शहरी) के क्रियान्वयन के पिछड़ जाने की मुख्य वजह जमीन अधिग्रहण में देरी है। अधिकारी ने कहा, ‘‘अबतक, 18.76 लाख मकानों के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है और 13.06 लाख मकानों के निर्माण के लिए धन भी जारी किया गया लेकिन जमीन अधिग्रहण में विलंब के कारण 2016-17 में पीएमएवाई के तहत केवल 1.49 लाख मकान बन पाए।’’ सरकार ने 2022 तक सभी के लिए मकान सुनिश्चित करने के लक्ष्य को लेकर जून, 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) शुरू किया था।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News