2000 के नोट को लेकर सरकार ने दिया अहम बयान

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2017 - 02:07 PM (IST)

नई दिल्लीः 2000 के नोट को लेकर आज सरकार ने राज्यसभा में अहम बयान दिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सदन में कहा कि 2000 रुपए का नोट बंद करने का कोई विचार नहीं है। इससे पहले समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए कहा कि संसद का सत्र चल रहा है और परंपरा के अनुसार सरकार को महत्वपूर्ण निर्णयों की घोषणा संसद में करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मीडिया के अनुसार सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक को दो हजार रुपए के नोट की छपाई बंद करने का निर्देश दिया है और जेटली को इस पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

इस पर कुरियन ने कहा कि यह व्यवस्था का प्रश्न नहीं है और इस मामले को सदन में उठाने की अनुमति नहीं है। इस बीच सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यह गंभीर मुद्दा है। दो हजार रुपए के नोट पर अटकलें चल रही है। बाजार में बहाने बनाकर दो हजार रुपए का नोट लेने से इंकार किया जा रहा है। सरकार को जवाब देना चाहिए। कुरियन ने भी इसपर जवाब देने को कहा। इसके बाद श्री जेटली ने कहा कि ऐसा कोई विचार नहीं है।  आजाद ने कहा कि सरकार को स्पष्ट जवाब देना चाहिए। बाजार में एक हजार रुपए, पांच सौ रुपए तथा दो सौ रुपए के सिक्के लाने की भी अटकलें हैं। हालांकि इस पर श्री जेटली ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News