बैंक लॉकरों की सुरक्षा को लेकर सरकार ने दिया अहम बयान

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2017 - 12:15 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों से ग्राहकों के लॉकरों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने और किसी प्रकार की ‘लापरवाही’ नहीं बरतने को कहा है जिसके कारण लॉकरधारकों को बैंकों पर दावे करने पड़ें। इसके अलावा बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को लॉकर सेवा देने के मामले में कथित समूहबद्ध होने के आरोपों की उचित व्यापार नियामक सी.सी.आई. द्वारा जांच की जा रही है।
PunjabKesari
सुरक्षा में न हो कोई चूक
वित्त मंत्री अरुण जेतली ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि वित्तीय सेवा विभाग द्वारा ग्राहकों के बैंक लॉकरों से सामग्रियों की चोरी की भरपाई के लिए कोई विशेष परिपत्र जारी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि बैंकों को रिजर्व बैंक ने सलाह दी है कि वह लॉकरों की सुरक्षा के लिए जवाबदेह होगा और लॉकर की सुरक्षा करने के मामले में कोई ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए जिससे कि लॉकरधारकों की ओर से संबंधित बैंकों पर दावा करने की नौबत आए। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सी.सी.आई.) को मई महीने में ग्राहकों को लॉकर की सेवा प्रदान करने के मामले में बैंकों के खिलाफ शिकायतें प्राप्त हुई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News