चीनी मिलों के कारोबारियों को बड़ी राहत दे सकती है सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2017 - 04:46 PM (IST)

नई दिल्लीः चीनी कंपनियों को बड़ी राहत मिल सकती है। सरकार 31 दिसंबर के बाद स्टॉक लिमिट की व्यवस्था खत्म कर सकती है और इसकी मियाद आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। चीनी पर स्टॉक लिमिट समाप्त करने का फैसला लगभग हो चुका है। चीनी पर स्टॉक लिमिट की व्यवस्था खत्म होने से चीनी मिलों से कारोबारी ज्यादा चीनी खरीद सकेंगे।

साथ ही चीनी के सस्ते इंपोर्ट को रोकने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे। चीनी पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई जा सकती है। दरअसल चीनी के उत्पादन में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, ऐसे में सरकार नए कदम उठाने को तैयार नजर आ रही है। चीनी मिलों ने भी सरकार से राहत देने की मांग की थी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नवंबर के मध्य तक वैश्विक स्तर पर चीनी की कीमतों में एक साल में करीब 22 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। स्थानीय बाजारों में भी चीनी की मिल कीमतों में कमी आई है। देश के सबसे बड़े गन्ना उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में एक अक्टूबर से चीनी की कीमत 300 रुपए प्रति क्विंटल गिर चुकी हैं। महाराष्ट्र में इसमें करीब 400 रुपए प्रति क्विंटल की कमी आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News