शिक्षा के लिए गूगल गैर-सरकारी संगठनों को देगा एक अरब डॉलर

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2017 - 11:15 AM (IST)

नई दिल्ली : गूगल ने कहा कि अगले पांच वर्ष में वह गैर-सरकारी संगठनों पर एक अरब डॉलर खर्च करेगा। ऐसा विश्वभर में शिक्षा के स्तर को बढ़ाये जाने के लिए किया जाएगा। कंपनी ने इस बात का संकल्प जाहिर किया कि उसके कर्मचारी इस दिशा में दस लाख घंटे स्वैच्छिक तरीके से काम करेंगे। दिग्गज सर्च इंजन वेबसाइट गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ने कल पिट्सबर्गमें इसकी घोषणा की। वह 24 वर्ष पहले भारत से इसी शहर में आए थे। पिचाई ने ‘ग्रो विथ गूगल’ नामक कार्यक्रम की शुरुआत भी की। इसका उद्देश्य अमेरिकी लोगों को नौकरी पाने और व्यापार बढ़ाने में मदद करना है।कंपनी उडासिटी और कोरसेरा जैसी ऑनलाइन कंपनियों के साथ-साथ गुडविल एवं 4-एच जैसे चैरिटेबल संगठनों के साथ साझेदारी कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News