सोना 100 रुपए टूटा, चांदी 400 रुपए फिसली

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2017 - 04:54 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु में जारी गिरावट का असर आज दिल्ली सर्राफा बाजार पर भी दिखा जहां सोना 100 रुपए टूटकर 29,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया और चांदी 400 रुपए फिसलकर 39,600 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। लंदन से मिली जानकारी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना में गिरावट का रूख बना हुआ है। निवेशक अमरीकी फेडरल रिजर्व की पिछली बैठक के मिनट जारी होने का इंतजार करते हुए सतर्कता बरत रहे हैं। सत्र के दौरान अभी सोना 1251.27 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा है। अमरीका सोना वायदा 3.60 डॉलर लुढ़क कर 1251.70 डॉलर प्रति औंस पर है।  

विश्लेषकों का कहना है कि निवेशकों के सतर्कता बरतने से कीमती धातुओं पर दबाव बना है। अमरीका के फेडरल रिजर्व की बैठक के मिनट से यह स्पष्ट हो सकेगा कि बैठक में ब्याज दरों पर चर्चा हुई है या नहीं। यदि हुई है तो ब्याज दरों में कब तक बदलाव होने की संभावना है और जब तक इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती है तब तक कीमती धातुओं पर दबाव दिख सकता है। इस दौरान चांदी 0.1 प्रतिशत गिरकर 17.02 डॉलर प्रति औंस बोली गई।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News