5 दिन बाद लौटी सोने की चमक, जानें आज के दाम

punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2017 - 03:08 PM (IST)

नई दिल्लीः आभूषण निर्माताओं की ओर से मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में 5 दिन की गिरावट के बाद सोना आज 200 रुपए चढ़कर 29,050 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। पिछले 5 दिन में सोना 1,250 रुपए और चांदी 1,600 रुपए टूटी थी। सप्ताहांत पर शनिवार को चांदी 5 रुपए की मामूली बढ़त के साथ 40,980 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। विदेशी बाजारों में शुक्रवार को शुरूआती कारोबार में लुढ़कने के बाद अमरीका में रोजगार के आंकड़े उम्मीद के अनुरूप नहीं आने से सोना वापसी करता हुआ अंतत: लगभग स्थिर बंद हुआ जिससे स्थानीय बाजार में पीली धातु मजबूत हुई। 

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि गैर-कृषि क्षेत्र के रोजगार के आंकड़े बाजार की उम्मीद से कमजोर लेकिन सरकारी उम्मीद से बेहतर रहे हैं। इससे अमरीका में कारोबार के दौरान सोने में तात्कालिक बढ़त और डॉलर में गिरावट दर्ज की गई। साथ ही औसत वेतन भी बढ़ा है लेकिन इसकी रफ्तार कम रही है। कुल मिलाकर माना जा रहा है कि इन आंकड़ों के बाद 14 और 15 मार्च को होने वाली फेडरल रिजर्व की बैठक में अमरीकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने की संभावना बलवती हुई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News