सोने-चांदी में मामूली गिरावट

punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2017 - 03:43 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में ग्राहकी उतरने से आज सोना-चांदी दोनों 50-50 रुपए फिसल कर क्रमश: 29,900 रुपए प्रति दस ग्राम और 42,950 रुपए प्रति किलोग्राम बोले गए।

भू-राजनैतिक तनावों के मद्देनजर अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोना 5 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। लंदन  में सोना हाजिर पिछले साल नवंबर के बाद के उच्चतम स्तर 1,295.42 डॉलर प्रति औंस को छूने के बाद 1.70 डॉलर की बढ़त में 1,289.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा। जून का अमरीकी सोना वायदा भी 2.7 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 1,291.2 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका।  

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि रविवार को उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण से भू-राजनैतिक तनाव बढ़ गया है। हालांकि, कथित तौर पर परीक्षण विफल रहा था। इन कारणों से निवेशक शेयर बाजार की बजाय सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु के प्रति ज्यादा लिवाल रहे जिससे सोने के दाम बढ़े हैं। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर 0.10 डॉलर चढ़कर 18.57 डॉलर प्रति औंस पर रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News