मांग घटने से सोने की चमक घटी- चांदी भी टूटी

punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2017 - 04:25 PM (IST)

नई दिल्ली: वैश्विक बाजारों से कमजोरी का संकेत तथा स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोने की कीमत 29,000 रुपए के स्तर से नीचे छह सप्ताह के निम्न स्तर 28,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठान घटने के कारण चांदी की कीमत भी 2,465 रुपए की गिरावट के साथ 37,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। सरकार द्वारा सोने पर तीन प्रतिशत का माल एवं सेवाकर (जीएसटी) लगाने के कारण सतर्कता के रख की वजह से कारोबारी गतिविधियां सीमित रहीं।
PunjabKesari
बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रख तथा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग में गिरावट के अनुरूप यहां कारोबारी गतिविधियां नरम रहीं। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना गिरावट दर्शाता 1,212.20 डॉलर प्रति औंस और चांदी गिरावट के साथ 15.57 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की सप्ताह के दौरान कमजोर शुरआत हुई और विदेशों में कमजोरी के रख के अनुरूप क्रमश: 28,930 रुपए और 28,780 रुपए प्रति 10 ग्राम के छह सप्ताह के निम्नतम स्तर तक नीचे चला गया।

बाद में यह क्रमश: 29,150 रुपए और 29,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सुधरने के बाद सप्ताहांत में यह 510 -510 रुपए की भारी गिरावट दर्शाता क्रमश: 28,900 रुपए और 28,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। हालांकि सीमित सौदों के बीच सीमित दायरे में घट बढ़ के बाद गिन्नी की कीमत पिछले सप्ताहांत के बंद स्तर 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर ही बंद हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News