सोना 85 रुपए फिसला, चांदी स्थिर

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2017 - 04:15 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर नरमी के दबाव में आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 85 रुपये लुढ़ककर दो सप्ताह से ज्यादा के निचले स्तर 29,165 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी गत दिवस के 39,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।  अमरीकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने से वैश्विक स्तर पर सोने में गिरावट रही। बुधवार को समाप्त दो दिवसीय बैठक के बाद फेड की दरें तय करने वाली समिति ने तीन महीने में दूसरी बार दरें बढ़ाने की घोषणा की तथा अर्थव्यवस्था और श्रम बाजार के मजबूत प्रदर्शन के मद्देनजर इस साल एक बार और इसमें वृद्धि की संभावना जतायी है।  दरों में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद गत दिवस पीली धातु तीन सप्ताह के निचले स्तर तक लुढ़क गई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोना हाजिर 1.60 डॉलर फिसलकर 1,261.35 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। फेड के बयान के बाद अमरीकी शेयर बाजार की गिरावट के कारण पीली धातु को कुछ समर्थन मिलने से हाजिर की गिरावट आज कम रही। हालाँकि, भविष्य में कीमतों के और उतरने की आशंका के मद्देनजर अगस्त का अमरीकी सोना वायदा 12.4 डॉलर लुढ़ककर 1,263.5 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.06 डॉलर कमजोर पड़कर 16.87 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News