सोना 150 रुपए टूटा, चांदी स्थिर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2017 - 04:42 PM (IST)

नई दिल्लीः अमरीका में मार्च में ब्याज दरों में कमी किए जाने की उम्मीद से डॉलर में आई तेजी के कारण अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु की चमक फीकी पडऩे तथा घरेलू स्तर पर मांग कमजोर होने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए टूटकर 30 हजार रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा जबकि चांदी पिछले दिवस के स्तर पर टिकने में सफल रही।  

लंदन में सोना 0.4 प्रतिशत गिरकर 1243.86 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान अमरीकी सोना वायदा 0.8 प्रतिशत फिसलकर 1244.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया।  विश्लेषको का कहना है कि अमरीकी फेडरल रिजर्व के मार्च में ब्याज दरों में बढ़ौतरी करने की उम्मीद के साथ ही अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बयान से डॉलर को मिली मजबूती से पीली धातु पर दबाव बना है। हालांकि उनका कहना है कि वैश्विक स्तर पर एक दो दिनों में पीली धातु में सुधार हो सकता है। इस दौरान चांदी 0.1 प्रतिशत लुढ़ककर 18.28 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News