180 रुपए की गिरावट के साथ सोना 4 महीने के निचले स्तर पर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 12, 2017 - 06:41 PM (IST)

नई दिल्ली: सोने में आज लगातार छठे दिन भी गिरावट आई। आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग और विदेशों में सुस्ती के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 180 रुपए टूटकर चार माह के निम्न स्तर 29,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से उठाव कम होने से चांदी का भाव भी 25 रुपए घटकर 37,775 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। 

बाजार सूत्रों ने कहा कि स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं मांग कमजोर पडऩे तथा इस सप्ताह के उत्तराद्र्ध में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में वृद्धि किये जाने की संभावनाओं की वजह से सुरक्षित निवेश के विकल्प के सर्राफा मांग प्रभावित होने से विदेशों में सोने में कमजोरी का रुख रहा। इस कारण स्थानीय बाजार भी प्रभावित हुआ।  

न्यूयॉर्क में कल सोना 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,241.40 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15.67 डॉलर प्रति औंस के भाव बोली गई। दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव180-180 रुपए टूटकर क्रमश: 29,400 रुपए और 29,250 रुपए प्रति दस ग्राम रह गए जो पांच अगस्त के बाद का निम्नतम स्तर है। पिछले पांच दिनों में सोना 670 रुपए टूटा था। हालांकि गिन्नी 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बनी रही।  

सोने की ही तरह चांदी हाजिर तैयार की कीमत 25 रुपए की गिरावट के साथ 37,775 रुपए प्रति किलोग्राम तथा साप्ताहिक डिलिवरी 215 रुपए की गिरावट के साथ 36,900 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। चांदी सिक्कों की कीमत 1,000 रुपए की गिरावट के साथ लिवाल 70,000 रुपए प्रति सैकड़ा और बिकवाल 71,000 रुपए प्रति सैकड़ा रह गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News