सोना-चांदी सुस्त, जानें आज के दाम

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2017 - 02:54 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं पर बने दबाव के बीच डॉलर के मुकाबले रुपए के टूटने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 29,165 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 39,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। एशियाई बाजारों के कारोबार के दौरान सोने में गिरावट दर्ज की गई थी और सोना हाजिर तीन सप्ताह के निचले स्तर 1252.05 डॉलर प्रति औंस तक उतर गया था। हालांकि, यूरोप में बाजार खुलने के बाद बाद यह कुछ वापसी करने में कामयाब रहा और 0.30 डॉलर की बढ़त के साथ 1,254.75 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
PunjabKesari
अमरीका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद गत दो दिन इसमें गिरावट देखी गई थी। अगस्त का अमरीकी सोना वायदा भी 1.9 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 1,256.5 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चाँदी हाजिर 0.8 डॉलर चमककर 16.80 डॉलर प्रति औंस बोली गयी। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमरीकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि के फैसले के बाद से डॉलर लगातार मजबूत हुआ है जिससे पीली धातु पर दबाव पड़ा है। डॉलर के चढऩे से अन्य मुद्रा वाले देशों के लिए सोने का आयात महंगा हो जाता है जिससे माँग घटने से इसकी कीमतों में नरमी आती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News