सोने-चांदी की कीमतों में लौटी तेजी, जानें आज के दाम?

punjabkesari.in Saturday, Mar 03, 2018 - 02:33 PM (IST)

नई दिल्लीः स्थानीय बाजार में जेवराती मांग बढ़ने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना गत तीन कारोबारी दिवस की गिरावट से उबरता हुआ 140 रुपए चमककर 31,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी भी 320 रुपए की छलांग लगाकर 39,530 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

स्टील और अल्यूमीनियम पर आयात शुल्क लगाने और व्यापार युद्ध को न्योता देने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद वैश्विक बाजारों में उथल-पुथल मच गई। निवेशकों का रुझान ऐसी स्थिति में सुरक्षित निवेश में बढ़ जाता है। अमेरिकी शेयर बाजार के टूटने और दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने से विदेशी बाजारों में गत दिवस सोने में तेजी दर्ज की गई थी। लंदन का सोना हाजिर 9.20 डॉलर चमककर 1,320.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

सप्ताहांत पर कारोबार की समाप्ति पर अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 18.50 डॉलर की छलांग लगाकर 1,323.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। विदेशी बाजारों में चांदी भी 0.11 डॉलर की तेजी में सप्ताहांत पर 16.44 डॉलर प्रति औंस रही। वैश्विक तेजी और डॉलर के टूटने से स्थानीय बाजार में खुदरा जेवराती मांग बढ़ गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News