सोने के दाम 4 महीने के निचले स्तर पर, जानिए 10 ग्राम गोल्ड हुआ कितना सस्ता?

punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2017 - 04:08 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में लगभग टिकाव के बीच घरेलू स्तर पर वैवाहिक सीजन के बावजूद कीमती धातुओं पर दबाव बना हुआ है जिससे आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 70 रुपए टूटकर चार महीने से अधिक के निचले स्तर 29,580 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। पीली धातु लगातार पांचवें दिन कमजोर हुई है। चांदी भी 100 रुपए टूटकर 37,800 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 2.65 डॉलर चढ़कर 1,250.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा 4.6 डॉलर की बढ़त में 1,253 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमरीकी फेडरल रिजर्व की इसी सप्ताह प्रस्तावित बैठक के मद्देनजर निवेशकों के सतर्कता बरतने से पीली धातु में लगभग टिकाव की स्थिति बनी हुई है। कोई विशेष उतार-चढ़ाव नहीं हो रहा है। इस दौरान चांदी 0.03 फीसदी फिसलकर 15.86 डॉलर प्रति औंस बोली गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News