सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, जानिए कितने बढ़े दाम?

punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2017 - 03:54 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रही गिरावट के बावजूद घरेलू स्तर पर वैवाहिक खुदरा मांग निकलने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 45 रुपए उछलकर  29,795 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया और चांदी 60 रुपए की तेजी के साथ 40,900 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
PunjabKesari
लंदन से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 0.45 प्रतिशत लुढ़ककर 1,293.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसी तरह से अमरीकी सोना वायदा भी 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31.34 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
PunjabKesari
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि ब्रिटेन के चुनाव और यूरोपीय केन्द्रीय बैंक की इस सप्ताह होने वाली बैठक से पहले निवेशकों के सतर्कता बरतने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं के सात सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद हुई मुनाफावसूली से आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने-चांदी के भाव टूट गए। इस दौरान चांदी भी 0.02 प्रतिशत लुढ़ककर 17.68 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News