सोना 10 रुपए चमका, चांदी के दाम दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

punjabkesari.in Thursday, Dec 21, 2017 - 04:12 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर पीली धातु में गिरावट के बीच आज दिल्ली सर्राफा बाजार में इसमें मामूली तेजी रही। स्थानीय बाजार में सोना 10 रुपए चमककर डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर 29,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 105 रुपए की तेजी के साथ दो सप्ताह से ज्यादा के उच्चतम स्तर 38,280 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।

विदेशी बाजारों में सोना हाजिर 0.45 डॉलर टूटकर 1,265.70 डॉलर प्रति औंस रह गया। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा भी 0.60 डॉलर की गिरावट में 1,269 डॉलर प्रति औंस बोला गया। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आई मजबूती से पीली धातु दबाव में रही। डॉलर के मजबूत होने से अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए इसका आयात महंगा हो जाता है। इससे सोने की मांग घटती है और कीमतों में नरमी आती है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.01 डॉलर चढ़कर 16.17 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।

स्थानीय बाजार में आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,500 रुपए पर स्थिर रही। औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी वायदा 185 रुपए की बढ़त में 37,605 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 70 हजार और 71 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News