सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, जानिए आज के दाम?

punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2018 - 02:05 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर कम भाव पर हुई लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 220 रुपए चमककर 31,170 रुपए दस ग्राम पर और चांदी 330 रुपए उछलकर 39,230 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से वैश्विक स्तर पर सोने के भाव लुढ़के हैं। लंदन का सोना हाजिर 5.80 डॉलर उतरकर 1,315.70 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.1 डॉलर की गिरावट में 1,312.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.03 डॉलर की गिरावट में 16.38 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई।

कारोबारियों ने बताया कि वैश्विक दबाव के बावजूद घरेलू स्तर पर वैवाहिक मांग रहने से दोनों कीमती धातुओं में तेजी दर्ज की गयी। खुदरा ग्राहकों ने सोने की कीमतों में आयी गिरावट को देखकर खरीदारी की जिससे इसकी कीमतों में बढोतरी हुई है। पीली धातु 20 जनवरी के बाद कल 30,950 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर आई थी।

वैवाहिक जेवराती मांग आने से सोना बिटुर भी 31,020 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि 24,800 रुपए पर टिकी रही। औद्योगिक मांग आने से चांदी वायदा भी 175 रुपए की तेजी में 37,900 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News