सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, जानिए आज के दाम

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2017 - 02:36 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली सर्राफा बाजार में आज दोनों कीमती धातुओं की ग्राहकी बढ़ने से सोना 90 रुपए चमककर 29,950 रुपए प्रति दस ग्राम पर और चांदी 200 रुपए की बढ़त के साथ 40,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर शुक्रवार को करीब नौ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद सोने पर दबाव रहा। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उनके विवादास्पद मुख्य रणनीतिकार स्टीफन बैनन को हटाए जाने के बाद अमरीकी डॉलर और शेयर बाजारों में आई तेजी के दबाव में सोना-चांदी फिसल गए।

लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सप्ताहांत पर सोना हाजिर 4.75 डॉलर की गिरावट के साथ 1,283.85 डॉलर प्रति औंस रह गया। दिसंबर का अमरीकी सोया वायदा 2.1 डॉलर टूटकर 1,290.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर भी 0.06 डॉलर फिसलकर 16.95 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News