ग्राहकी सुस्ती से सोना चांदी में गिरावट

punjabkesari.in Sunday, Dec 03, 2017 - 04:25 PM (IST)

इंदौर: मूल्यवान धातुओं में बीता सप्ताह रुपएकी मजबूती तथा ग्राहकी कमी से भाव में नरमी वाला रहा। आने वाले दिनों में सोने तथा चांदी में ग्राहकी के सुधार की संभावना है। व्यापारिक सूत्रो के अनुसार सोना सोमवार को 30360 रुपए प्रति 10 ग्राम खुलकर 30150 रुपए होकर 210 रुपए सस्ता होकर बंद हुआ। कारोबार के मध्य सोना ऊपर में 30400 रुपए बिका वहीं नीचे में 30300 रुपए बिका वहीं चांदी कारोबार के प्रथम दिन 40175 रुपए प्रतिकिलो खुलने के बाद कारोबार के अंतिम दिन 38775 रुपए होकर लगभग 1450 रुपए प्रतिकिलो सस्ती बिकी।

सप्ताहांत चांदी नीचे में 38700 तथा ऊपर में 40400 रुपए बिकी। वही ग्राहकी होने से चांदी सिक्का 650 रुपए प्रति नग बिका। सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में पूछ-परख बढ़ने पर भाव में सुधार संभव होगा। विदेशी बाजार में सप्ताहांत सोना 1280.70 डालर तथा चांदी 16.46 सेंट प्रति औंस बिकी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News