सोने की चमक लौटी- चांदी भी मजबूत, जानिए क्या है दाम

punjabkesari.in Sunday, Feb 18, 2018 - 10:45 AM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों तथा स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की शादी विवाह के मौसम की लिवाली से राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोने में चमक लौट आई और यह तेजी के साथ 31,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के उठाव बढऩे के कारण चांदी की कीमत में भी तेजी रही।

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की मजबूत शुरुआत हुई। बाद में ये कीमतें तेजी दर्शाती क्रमश: 31,820 रुपए और 31,670 रुपए प्रति 10 ग्राम की ऊंचाई को छूने के बाद अंत में 550 - 550 रुपए तेजी के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 31,750 रुपए और 31,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।  पूरे सप्ताह के दौरान छिटपुट सौदों के बीच एक सीमित दायरे में घट बढ़ के बाद गिन्नी की कीमत सप्ताहांत में 24,800 रुपअ प्रति 8 ग्राम के पिछले सप्ताहांत के स्तर पर ही बंद हुई।

चांदी तैयार की कीमत भी सप्ताहांत में 700 रुपए  की तेजी के साथ 39,750 रुपए प्रति किलो जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के दाम भी 715 रुपये की तेजी के साथ 38,665 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। चांदी सिक्कों की कीमत भी 1,000 रुपए की तेजी के साथ लिवाल 75,000 रुपए और बिकवाल 76,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News