सोना 55 रुपए मजबूत, चांदी 100 रुपए फिसली

punjabkesari.in Monday, May 15, 2017 - 03:40 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर पीली धातु में तेजी से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोना 55 रुपए चढ़कर 28,630 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। डॉलर की तुलना में रुपए के विनिमय दर में सुधार के कारण सोने की स्थानीय बाजार में तेजी कुछ कम रही। मजबूत रुपए और कमजोर औद्योगिक मांग के दबाव में चांदी 100 रुपए फिसलकर 38,500 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 2.35 डॉलर की बढ़त के साथ 1,230.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। कारोबारियों ने बताया कि अमरीका में कमजोर आर्थिक आंकड़े आने से डॉलर टूटा है जिससे पीली धातु में तेजी देखी गई है। वहां अप्रैल में खुदरा बिक्री मात्र 0.4 प्रतिशत बढ़ी है जो निवेशकों की उम्मीद से कम है। डॉलर के गिरने से अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए सोने का आयात सस्ता हो जाता है। इससे इसकी मांग बढऩे से इसमें तेजी आई है। इसके अलावा उत्तर कोरिया के गत सप्ताहांत पर मिसाइल परीक्षण से भू-राजनैतिक तनाव बढऩे से भी निवेशकों ने सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोने का रुख किया है। जून का अमरीकी सोना वायदा भी 1.7 डॉलर बढ़कर 1,229.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी हाजिर 0.15 डॉलर की तेजी के साथ 16.58 डॉलर प्रति औंस बोली गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News