सोना लुढ़का-चांदी भी हुई सस्ती, ये है आज के दाम

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2017 - 01:44 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में रही तेजी के बावजूद घरेलू बाजार में आभूषण विक्रेताओं तथा खुदरा जेवराती मांग सुस्त पडऩे से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना लगातार दो दिन की बढ़त खोता हुआ 190 रुपए की गिरावट के साथ 28,860 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसी बीच ,औद्योगिक मांग में आयी तेज गिरावट से चांदी भी 550 रुपये फिसलकर 37,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गयी। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना हाजिर 1.45 डॉलर की बढ़त के साथ 1,218.95 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
PunjabKesari
अगस्त का अमरीकी सोना वायदा भी 0.4 डॉलर के उछाल के साथ 1,217.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.01 डॉलर लुढ़ककर 15.67 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पडऩे से पीली धातु को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बल मिला है। स्थानीय स्तर पर खुदरा जेवराती मांग सुस्त है जिससे पीली धातु की कीमतों पर वैश्विक तेजी का ज्यादा प्रभाव नहीं दिख रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News