सोने-चांदी में लगातार दूसरे दिन तेजी

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2017 - 03:18 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की जेवराती मांग में मामूली सुधार से आज यह 25 रुपए चढ़कर 28,575 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी भी 200 रुपए की छलांग लगाकर 38,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।  

स्थानीय मांग के साथ दोनों की कीमती धातुओं को विदेशी बाजारों की मजबूती से भी समर्थन मिला। सप्ताहांत पर शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय बाजार मेें सोना हाजिर 3.15 डॉलर चढ़कर 1,228.20 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। जून का अमरीकी सोना वायदा भी 3.60 डॉलर की तेजी में 1,227.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी हाजिर 0.12 डॉलर मजबूत होकर 16.44 डॉलर प्रति औंस बोली गई। इससे घरेलू बाजार में तेजी रही।   

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फेडरल जांच ब्यूरो के प्रमुख को हटाने के बाद से निवेशक सुरक्षित धातु में रुचि दिखा रहे हैं। इससे पिछले सप्ताह डॉलर की इस साल की सबसे बड़ी तेजी के बावजूद सोना चढ़ा है। हालांकि, आम तौर पर मजबूत डॉलर पीली धातु पर दबाव बनाता है लेकिन राजनैतिक अनिश्चितता के बीच सोने की मांग बढ़ी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News