सोने की कीमतें 3 सप्ताह के उच्च स्तर पर, चांदी में भी तेजी

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2017 - 03:33 PM (IST)

नई दिल्लीः त्योहारी मौसम में स्थानीय ग्राहकी बढ़ने और वैश्विक स्तर पर 1,300 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंचने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए चमककर तीन सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर 30,850 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग आने से चांदी भी 300 रुपए की छलांग लगाकर करीब एक महीने के उच्चतम स्तर 41,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। सोने के भाव इस सप्ताह 300 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी के 900 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ चुके हैं।

विदेशों में पीली धातु के 1,300 डॉलर के पार निकलने से भी स्थानीय बाजार में तेजी आयी है। सप्ताहांत पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 9.70 डॉलर की मजबूती के साथ 1,303.75 डॉलर प्रति औंस रहा जो ढाई सप्ताह का इसका उच्चतम स्तर है। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा 9.6 डॉलर की बढ़त में 1,306.10 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। बाजार विश्लेषकों के अनुसार, अमरीका में मुद्रास्फीति सुस्त बनी रहने से सोने के भाव बढ़े हैं। वहां मुद्रास्फीति के आंकड़े शुक्रवार को जारी किए गए। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी 0.15 डॉलर चढ़कर 17.37 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News