सोना-चांदी के दाम में गिरावट, जानिए आज के दाम

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 07:28 PM (IST)

नई दिल्लीः जेवराती मांग घटने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 350 रुपए लुढ़ककर 29 हजार रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 200 रुपए टूटकर 41,250 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में तेजी रही। लंदन में सोना हाजिर 1.95 डॉलर की तेजी के साथ 1,247.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि, अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा 1.2 डॉलर फिसलकर 1,248 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि गत दिवस तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर को छूने के बाद आज सोने पर मजबूत डॉलर का दबाव बना हुआ है। इसके बावजूद इसमें मामूली बढ़त रही। सोने के लिए अगला पड़ाव 1,250 डॉलर का है। अभी निवेशकों की निगाह इस बात पर टिकी है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हेल्थकेयर बिल को संसद में पारित करा पाते हैं या नहीं। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर 0.07 डॉलर चमककर 17.55 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

स्थानीय बाजार में मांग कमजोर रहने से सोना स्टैंडर्ड 350 रुपए फिसलकर 29,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 28,850 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। गत दिवस वैश्विक तेजी के दम पर यह 300 रुपए चढ़ा था। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 100 रुपए गिरकर 24,300 रुपए के भाव बिकी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News