सोने की कीमतें 2 महीने के उच्च स्तर पर, जानिए 10 ग्राम गोल्ड हुआ कितना महंगा?

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2018 - 03:38 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर पीली धातु के चार महीने के उच्चतम स्तर को छूने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 145 रुपयेए चमककर सात सप्ताह से ज्यादा के उच्चतम स्तर 30,620 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 180 रुपए की छलांग लगाकर 39,680 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर बुधवार को कारोबार के दौरान 1,326.56 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था जो गत 15 सितंबर के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। इसका असर आज घरेलू बाजारों पर देखा गया। हालांकि, विदेशों में आज सोना हाजिर 1,317.60 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा 1.10 डॉलर की गिरावट में 1,318.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

कच्चा तेल के दाम बढ़ने से निवेशक मुद्रास्फीति से बचने के लिए सोने में निवेश कर रहे हैं। इससे निकट भविष्य में भी पीली धातु का परिदृश्य मजबूत बना हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.02 डॉलर चमककर 16.99 डॉलर प्रति औंस पर रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News