फीकी पड़ी सोने-चांदी की चमक

punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2017 - 03:42 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिश्रित रुख रहने के बीच घरेलू मांग में आई गिरावट से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 90 रुपए लुढ़ककर 29,810 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। हालांकि कम कीमत पर खरीद बढऩे से चांदी लगातार 3 दिन की गिरावट से उबरती हुई 210 रुपए चमककर 42,460 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। विदेशों में आज दोनों कीमती धातुओं की कीमतों मिश्रित रुख रहा। 

लंदन का सोना हाजिर 1.25 डॉलर चढ़कर1,279.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जून का अमरीकी सोना वायदा हालांकि 3.0 डॉलर लुढ़ककर 1,280.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी 0.06 डॉलर की उछाल के साथ 18.18 डॉलर प्रति औंस बोली गई। बाजार विश्लेषकों के अनुसार भू-राजनैतिक परिस्थितियां, ब्याज दर और डॉलर में उतार-चढाव के कारण पीली धातु में मिश्रित रुख बना हुआ है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News