वैश्विक संकेतों के कारण सोना वायदा भाव में 0.29% की तेजी

punjabkesari.in Friday, May 26, 2017 - 04:58 PM (IST)

नई दिल्ली: मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोने की कीमत में लगातार दूसरे दिन तेजी आई और आज इसकी कीमत 82 रुपए की तेजी के साथ 28,743 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई।

एम.सी.एक्स. में सोने के जून डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 82 रुपए अथवा 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 28,743 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 506 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार सोने की अगस्त महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 70 रुपए अथवा 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 28,904 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 37 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि मजबूत वैश्विक रख के अनुरूप व्यापारियों द्वारा सौदों का आकार बढ़ाने से मुख्यत यहां वायदा कारोबार में सोना कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में आज सोने की कीमत 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,258.30 डॉलर प्रति औंस हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News