सोने की चमक बढ़ी, चांदी टूटी

punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2017 - 11:41 AM (IST)

नई दिल्ली: वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रख के बीच चालू शादी विवाह के मौसम की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताआें ने अपनी लिवाली गतिविधियों को जारी रखा जिससे राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में लगातार तीसरे सप्ताह सोने की कीमतों में तेजी आई और इसने 30,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर को फिर से हासिल कर लिया, दूसरी आेर औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताआें के कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत 43,000 रुपए  के स्तर से नीचे 1,300 रुपए  की गिरावट के साथ 41,700 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई।

सूत्रों के अनुसार चालू शादी विवाह के सीजन के कारण आभूषण विक्रेताआें की लिवाली बढऩे से मुख्यत सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1,289.00 डॉलर प्रति औंस की उंचाई और 1,278.90 डॉलर प्रति औंस के निन स्तर को छूने के बाद अंत में 1,283.90 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News