सोने की चमक बढ़ी, चांदी भी हुई सस्ती

punjabkesari.in Sunday, Feb 04, 2018 - 02:35 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर रही गिरावट के बावजूद स्थानीय जेवराती मांग में हल्के सुधार से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए चमककर 31,250 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, औद्योगिक मांग कमजोर पडऩे और सिक्का निर्माताओं के उठाव में आयी कमी से चांदी 850 रुपए की तेज साप्ताहिक गिरावट के साथ 39,800 रुपए  प्रति किलोग्राम पर रही।

समीक्षाधीन सप्ताह में सोने में लगातार सातवें सप्ताह तेजी दर्ज की गई है। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में गिरावट रही। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह लंदन का सोना हाजिर 16.35 डॉलर टूटकर सप्ताहांत पर 1,333.05 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमरीकी सोना वायदा भी 13.50 डॉलर की साप्ताहिक गिरावट के साथ 1,335.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.81 डॉलर सस्ती होकर 16.56 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News