त्योहारी सीजन में रही सोने की चमक फीका, आयात साल के निचले स्तर पर

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2017 - 02:41 PM (IST)

नई दिल्लीः दीपावली और धनतेरस का त्योहार नजदीक होने के बावजूद सितंबर महीने में देश का स्वर्ण आयात लगातार चौथे माह घटता हुआ साल के न्यूनतम स्तर 171 करोड़ डॉलर पर आ गया। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में कुल 171.15 करोड़ डॉलर का सोना आयात किया गया जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 180.15 करोड़ डॉलर पर रहा था। इस प्रकार इसमें 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। सितंबर का 171.15 करोड़ डॉलर का स्वर्ण आयात इस साल का अब तक का न्यूनतम स्तर भी है।

मई के बाद से लगातार सोने का आयात घट रहा है। मई में 495.85 करोड़ डॉलर का सोना आयात हुआ था। जून में यह आँकड़ा 245.46 करोड़ डॉलर, जुलाई में 211.18 करोड़ डॉलर और अगस्त में 190 करोड़ डॉलर रहा था । इस साल जनवरी के बाद यह पहला मौका है जब पीली धातु का आयात घटा है। जनवरी में इसमें 29.94 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी थी और यह 204.04 करोड़ डॉलर पर रहा था। सितंबर में चाँदी का आयात 128.31 प्रतिशत बढ़कर 31.80 करोड़ डॉलर पर पहुँच गया। पिछले साल सितंबर में यह 13.93 करोड़ डॉलर रहा था


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News