लगातार दूसरे दिन फीकी हुई सोने-चांदी की चमक

punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2017 - 06:49 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में रही गिरावट के बीच घरेलू बाजार में जेवराती मांग की सुस्ती से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपए लुढ़ककर 29,550 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसी तरह सिक्का निर्माताओं की मांग में आई गिरावट से चांदी भी 300 रुपए लुढ़ककर 42,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

लंदन में सोना 1.30 डॉलर फिसलकर 1224.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इस दौरान अमरीकी सोना वायदे  में 1.0 डॉलर की गिरावट रही और यह 1224.6 डॉलर प्रति औंस बोला गया। विश्लेषकों का कहना है कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में रही गिरावट के बावजूद सोने की कीमतों में सुधार नहीं हो पाया। इसके अलावा घरेलू बाजार में अब वैवाहिक मांग ढलान पर है जिससे सोने पर दबाव बना हुआ है। इस दौरान चांदी 0.05 डॉलर लुढ़ककर 17.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News