वैडिंग सीजन में भी सोने की रूरल डिमांड रही फीकी

punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2017 - 09:47 AM (IST)

नई दिल्लीः ग्रामीण इलाकों में सोने की मांग आमतौर पर खरीफ  की फसल की कटाई के बाद बढ़ती है लेकिन इस मौजूदा वैडिंग सीजन में गोल्ड की डिमांड 25 से 30 प्रतिशत तक कम रही है। दरअसल किसानों को सोयाबीन, ग्वार, सरसों, हल्दी और दूसरी फसलों का आकर्षक दाम नहीं मिल पा रहा है। सोने की डिमांड कम हो जाने से होलसेल मार्कीट में 4.5 डॉलर का डिस्काऊंट चल रहा है। बुलियन डीलर्स स्टॉक निकालने में जुटे हैं।

ऑल इंडिया जैम्स एंड ज्वैलरी फैडरेशन के चेयरमैन नितिन खंडेलवाल ने कहा कि खासतौर पर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार में सोने की रूरल डिमांड सुस्त बनी हुई है। किसानों को फसल का सही दाम अभी नहीं मिल रहा है। कटाई वाले सीजन में बेमौसम की बाढ़ आने से भी ग्रामीणों की खरीदारी करने की क्षमता पर नकारात्मक असर हुआ है। सोने पर अब डिस्काऊंट चल रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News