लगातार दूसरे दिन सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट

punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2017 - 03:42 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में रही गिरावट के बीच स्थानीय स्तर पर जेवराती मांग सुस्त पडऩे से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 175 रुपए फिसलकर 29,425 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया और औद्योगिक मांग में भारी गिरावट से चांदी भी 625 रुपए लुढ़ककर 40,125 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।  
PunjabKesari
लंदन से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर तीन डॉलर लुढ़ककर 1,247.55 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसी तरह से अमरीका सोना वायदा भी 2.8 डॉलर की गिरावट के साथ 1,276.7 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। बाजार विश्लेषकों के अनुसार दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आयी तेजी से दोनों कीमती धातुओं पर दबाव पड़ा है। ब्रिटेन के आम चुनाव के नतीजों से पहले सोने की कीमतों में तेज गिरावट दर्ज की गई। एग्जिट पोल में किसी को स्पष्ट बहुमत न मिलने के संकेत से निवेशक संशय में हैं। स्थानीय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपए के मजबूत होने और खुदरा जेवराती खरीदारी सुस्त पडऩे से सोने की कीमतों और सिक्का निर्माताओं के उठान में कमी आने से चांदी पर दबाव बना हुआ है। इस दौरान चांदी भी 0.05 डॉलर लुढ़ककर 17.33 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News