अक्षय तृतीया से पहले सोना हुआ 30 हजारी

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2017 - 03:47 PM (IST)

नई दिल्लीः अक्षय तृतीया से पहले ग्राहकी आने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपए चमककर सात सप्ताह के उच्चतम स्तर 30,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी 100 रुपए लुढ़ककर करीब एक महीने के निचले स्तर 41,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। अगले सप्ताह अक्षय तृतीया का त्योहार है। इस दिन लोग सोना खरीदना या अपने प्रियजनों को उपहार में देना शुभ मानते हैं। इसके मद्देनजर आज पीली धातु में तेजी देखी गई। वहीं, कमजोर औद्योगिक मांग से चांदी लगातार दूसरे दिन टूटी है।

चांदी में रही गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कल बाद के कारोबार में पीली धातु में लौटी चमक का फायदा भी आज स्थानीय स्तर पर सोने को मिला। लंदन में न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, एशियाई कारोबार के दौरान स्थिर रहने वाला सोना हाजिर वहां अंतत: 3.45 डॉलर की बढ़त में 1,284.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा। जून का अमरीकी सोना वायदा 2.20 डॉलर चढ़कर 1,286 डॉलर प्रति औंस पर रहा। हालांकि, चांदी हाजिर में गिरावट रही। यह 0.10 डॉलर टूटकर 17.91 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।

सोना 7 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर
स्थानीय स्तर पर सोने की मांग मजबूत रही। सोना स्टैंडर्ड 200 रुपए की छलांग लगाकर 30,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया जो इस साल चार मार्च के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही मजबूती के साथ 29,850 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,500 रुपए पर स्थिर रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News