सोने-चांदी की चमक हुई फीकी, ये है आज के दाम

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2017 - 03:44 PM (IST)

नई दिल्लीः त्योहारी मौसम से पहले सर्राफा कारोबारियों की ग्राहकी बढऩे के बावजूद वैश्विक स्तर पर पीली धातु की कीमतों में रही गिरावट से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए लुढ़ककर 30,850 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सुस्त औद्योगिक माँग से चांदी भी 50 रुपए फिसलकर 41,650 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 1.55 डॉलर टूटकर 1,326.95 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 5.3 डॉलर की गिरावट में 1,330.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर हालांकि 0.01 डॉलर चमककर 17.80 डॉलर प्रति औंस बोली गयी। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, चक्रवाती तूफान इरमा द्वारा अनुमान से कम  नुकसान होने और उत्तर कोरिया को लेकर जारी तनातनी के कम होने से निवेशक दुबारा शेयर बाजार में जोखिम उठाते दिख रहे हैं। इसके अलावा दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के चढऩे से भी सोने टूटा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News