दिवाली से पहले सोने- चांदी की कीमतों में तेजी, ये हैं आज के दाम

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2017 - 11:30 AM (IST)

नई दिल्ली: सकारात्मक वैश्विक संकेतों और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली से बीते सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत तेजी के साथ 30,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। सरकार ने 50,000 रुपए से अधिक के सोने चांदी की खरीद पर पैन कार्ड और आधार कार्ड देने की अनिवार्यता कर रखी थी, अब इस सीमा को बढ़ाकर दो लाख रुपए कर दिया गया है। इसकी वजह से फुटकर लिवाली में तेजी आई और कारोबारी धारणा में सुधार हुआ।  सरकार ने रत्न एवं आभूषण डीलरों को मनी लांड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत सूचना देने की आवश्यकता के दायरे से बाहर कर दिया है। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के उठाव बढऩे के कारण चांदी की कीमत ने भी फिर से 41,000 रुपए के स्तर को प्राप्त किया।  

बाजार सूत्रों ने कहा कि निवेशकों को अमेरिकी ब्याज दर में संभावित वृद्धि के संदर्भ में कयास के लिए महत्वपूर्ण माने जाने वाले प्रमुख अमरीकी मुद्रास्फीति के आंकड़े का इंतजार है जिसके कारण डॉलर के कमजोर होने से विदेशों में मजबूती के रुख का यहां कारोबारी धारणा पर अनुकूल असर हुआ।  वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में तेजी दर्शाता 1,303.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी के साथ 17.41 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।  इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में चालू त्यौहारों की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढऩे से भी तेजी के रुख को समर्थन प्राप्त हुआ।


त्यौहारों के कारण लिवाली गतिविधियां बढऩे और विदेशों में मजबूती के रुख के कारण राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की मजबूत शुरुआत हुई और सप्ताहांत में ये कीमतें 300-300 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 30,850 रुपए और 30,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। छिटपुट सौदों के बीच एक सीमित दायरे में घट बढ़ के बाद गिन्नी की कीमत 24,700 रुपए प्रति आठ ग्राम के पूर्व सप्ताहांत के बंदस्तर पर ही बंद हुई।  चांदी तैयार की कीमत सप्ताहांत में 900 रुपए की तेजी के साथ 41,500 रुपए प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के दाम भी 800 रुपए की तेजी के साथ 40,400 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई।  दूसरी ओर छिटपुट सौदों के बीच एक सीमित दायरे में घट बढ़ के बाद चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 74,000 रुपए और बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर स्थिरता का रुख दर्शाती बंद हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News