सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, जानिए आज के दाम?

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2017 - 04:04 PM (IST)

नई दिल्ली: सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी रही। विदेशों में मजबूती के रुख और स्थानीय आभूषण विक्रेताआें की सतत लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 50 रुपए बढ़कर 29,150 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताआें की उठान से चांदी भी 350 रुपए बढ़कर 39,950 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि अमरीकी फेडरल रिजर्व की पिछली बैठक का ब्यौरा सामने आने के बाद इसमें जून माह में ब्याज दर में वृद्धि के संकेत मिले हैं, इससे डॉलर कमजोर पड़ गया और निवेशकों का बहुमूल्य धातुआें में आकर्षण बढ़ गया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल के कारोबार में सोने की कीमत 0.63 प्रतिशत बढ़कर 1,258.60 डॉलर प्रति औंस हो गई जबकि चांदी 0.97 प्रतिशत बढ़कर 17.22 डॉलर प्रति औंस हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News