सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2017 - 02:22 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर मिश्रित रुख रहने के बीच घरेलू स्तर पर खुदरा जेवराती ग्राहकी सुस्त होने से सोना लगातार दूसरे दिन गिरावट में रहता हुआ 190 रुपए फिसलकर 30,360 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। औद्योगिक मांग घटने से चांदी की भी चमक फीकी पड़ गई और यह 100 रुपए सस्ती होकर 41,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

विदेशी बाजारों में लंदन में सोना हाजिर 4.45 डॉलर चमककर 1,338.00 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा हालांकि 0.8 डॉलर की गिरावट में 1,343.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.02 डॉलर की बढ़त में 17.86 डॉलर प्रति औंस बोली गई। विश्लेषकों का कहना है कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के टूटने और उत्तर कोरिया की चिंता से पीली धातु को वैश्विक बाजार में बल मिला है। लेकिन, साथ ही निवेशक यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ई.सी.बी.) की आज शाम होने वाली बैठक के नतीजे के प्रतीक्षा कर रहे हैं। 
.
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News