सोना-चांदी में हल्की गिरावट, ये है आज के दाम

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2017 - 05:20 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच स्थानीय खुदरा जेवराती मांग कम होने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 60 रुपए सस्ता होकर 29,050 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। औद्योगिक निर्माताओं की मांग में रही सुस्ती से चांदी भी 50 रुपए लुढ़ककर 38,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गयी। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोने-चांदी में गिरावट देखी गयी। सोना हाजिर 3.85 डॉलर लुढ़ककर 1,237.45 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

अगस्त का अमरीका सोना वायदा भी 4.20 डॉलर की गिरावट के साथ 1,237.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इसी बीच चांदी हाजिर भी 0.06 डॉलर लुढ़ककर 16.19 डॉलर प्रति औंस बोली गई। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि बैंक ऑफ जापान ने मौद्रिक नीति में स्थिरता बनाए रखी है और आज देर शाम यूरोपीय सेंट्रल बैंक की बैठक होने वाली है। बैंक ऑफ जापान तथा ईसीबी की बैठकों की मद्देनजर डॉलर में आज टिकाव देखा गया। निवेशकों की निगाहें अब ईसीबी की बैठक में पर टिकी हैं और इसी कारण वे पीली धातु में निवेश करने से सतर्कता बरत रहे हैं जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में गिरावट देखी जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News