लगातार दूसरे दिन चमका सोना, चांदी की कीमतों में भी तेजी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2018 - 02:36 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में लौटी तेजी और स्थानीय जेवराती माँग के दम पर आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 160 रुपए चमककर करीब एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 31,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 230 रुपए चढ़कर 39,130 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।

वैश्विक स्तर पर पीली धातु में तेजी रही। दो दिन की गिरावट से उबरता हुआ सोना हाजिर पांच डॉलर की मजबूती के साथ 1,343.15 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा 5.90 डॉलर चमककर 1,345.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर रहने से सोने के दाम बढ़े हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बुधवार को आने वाले बयान से पहले डॉलर पर दबाव है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.13 डॉलर की बढ़त में 17.23 डॉलर प्रति औंस पर रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News