सोना- चांदी हुए महंगे, जाने क्या है दाम

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2017 - 12:36 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी और औँद्योगिक मांग में आये जबरदस्त उछाल से दिल्ली सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह चांदी 1,350 रुपए चमककर 39,350 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। खुदरा जेवराती मांग में सुधार से सोना भी 100 रुपये की बढत लेता हुआ 29,150 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। समीक्षाधीन अवधि में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 25.65 डॉलर की तेजी के साथ सोना हाजिर इस सप्ताहांत 1,254.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

अमरीका सोना वायदा भी 27 डॉलर चढ़कर 1,255.00 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।इस दौरान सफेद धातु में भी लिवाली हुयी। सप्ताहांत पर चांदी 0.49 डॉलर की साप्ताहिक बढ़त लेकर 16.46 डॉलर प्रति औंस पर बिकी। विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में रही गिरावट से पीली धातु की चमक बढ़ी है। दोनों कीमती धातुओं पर मुख्य रूप से वैश्विक तेजी का ही असर पड़ा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News