रतन टाटा ने कहा, सार्थक रही जिनेवा यात्रा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2017 - 04:52 PM (IST)

जिनेवाः टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा का मानना है कि समूह की इंडिका से लेकर स्पोट्र्स कार रेसेमो तक की प्रतिष्ठित जिनेवा मोटर शो में उसकी यात्रा बहुत ही ‘सार्थक’ रही है। 20 साल पहले इस शो में इंडिका पेश करने वाले टाटा समूह ने अपने उप ब्रांड टेमो के तहत स्पोस्टर्स कार रेसेमो पेश की है। चार साल के अंतर के बाद इस प्रदर्शनी में आए टाटा ने यहां पेश कंपनी के वाहनों के बारे में कहा, ‘कारें अदभुत हैं।’

कंपनी यहां रेसेमो के साथ साथ अगली पीढ़ी की सेडान टिगोर व एसयूवी नेक्सन को भी पेश कर रही है। जिनेवा में अपने अनुभव के बारे में टाटा ने कहा, ‘यह यात्रा फायदेमंद रही।’ हालांकि, इस यात्रा का एक पहलू नैनो भी है जिसने 2008 में यहां पेश किए जाने पर दुनिया भर में वाहन बाजारों में हलचल मचा दी थी। हालांकि, यह लखटकिया कार अपेक्षाआें पर खरी नहीं उतर सकी और बिक्री कंपनी की उम्मीदों के अनुसार नहीं रही। टाटा ने नैनो के बारे में टिप्पणी से इनकार किया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News